Surprise Me!

West Bengal: Jharkhand की Actress की ह-त्या Director पति ने ही की थी, Police को किया था गुमराह| Riya

2022-12-29 16 Dailymotion

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी जहां झारखण्ड की एक्ट्रेस रिया कुमारी उर्फ़ ईशा आलिया को पॉइंट जीरो रेंज से गोली मार कर उनकी हत्या कर दी गयी इस केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। ख़बरों की माने तो ईशा के पति ने पहले पुलिस को एक झूठी कहानी बताई और फिर जब पुलिस ने जांच की तो यह सामने आया की ईशा आलिया की हत्या लुटेरों ने नहीं बल्कि उनके पति और डायरेक्टर प्रकाश अलबेला ने ही की है। फ़िलहाल पुलिस ने प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले वो पुलिस को लूटपाट की कहानी बता रहा था। पुलिस आज उसे कोर्ट में पेश करेगी। अब आपको बता देते हैं की ईशा के पति ने पुलिस को क्या कहानी बताई थी।

#jharkhand #westbengal #riyakumari #actress #jharkhandpolice #hwnews #MamataBanerjee #Howrah